At the Gram Panchayat level for registration of workers
श्रमिकों के पंजीयन के लिए ग्राम पंचायत स्तर पर शिविरों का आयोजन, मनरेगा व निर्माण श्रमिक होंगे लाभान्वित
बलरामपुर, 04 अगस्त 2025।
जिले के श्रमिकों के हितों को ध्यान में रखते हुए श्रम विभाग द्वारा एक विशेष पहल की गई है। जिले के सभी जनपद पंचायत क्षेत्रों में ग्राम पंचायत स्तर पर शिविर आयोजित किए जा रहे हैं, जिनमें मनरेगा श्रमिकों एवं निर्माण कार्यों में संलग्न श्रमिकों का पंजीयन किया जाएगा। इस पंजीयन के माध्यम से श्रमिकों को सरकारी योजनाओं एवं कल्याणकारी लाभों का सीधा फायदा मिल सकेगा।
पंजीयन शिविर का उद्देश्य
श्रम विभाग के अधिकारियों के अनुसार, इन शिविरों का उद्देश्य जिले के उन श्रमिकों को पंजीकृत करना है जो अब तक विभिन्न कारणों से विभागीय पोर्टल पर शामिल नहीं हो पाए थे। पंजीकरण के बाद श्रमिकों को राज्य और केंद्र सरकार द्वारा चलाई जा रही योजनाओं, जैसे स्वास्थ्य, बीमा, पेंशन, आवास एवं अन्य लाभकारी योजनाओं से सीधे जोड़ा जा सकेगा।
तिथि अनुसार शिविर का कार्यक्रम
श्रम विभाग द्वारा जारी तिथि-वार कार्यक्रम के अनुसार, जनपद पंचायत राजपुर क्षेत्र में ग्राम पंचायत ककना (04 एवं 05 अगस्त), बादा (07 एवं 08 अगस्त), रेवतपुर (11 एवं 12 अगस्त), झिंगो (18 एवं 19 अगस्त), बगाड़ी (21 एवं 22 अगस्त), नवकी (25 एवं 26 अगस्त), सिंगचौरा (28 एवं 29 अगस्त), उधवा कठरा (01 एवं 02 सितंबर), गोपालपुर (03 एवं 04 सितंबर) और बदौली (08 एवं 09 सितंबर) में शिविर लगाए जाएंगे।
जनपद पंचायत शंकरगढ़ में ग्राम पंचायत कोदवा (04 एवं 05 अगस्त), कोटालू (07 एवं 08 अगस्त), कृष्णानगर (11 एवं 12 अगस्त), जम्होर (18 एवं 19 अगस्त), गम्हारडीह (21 एवं 22 अगस्त), मुरका (25 एवं 26 अगस्त), उमको (28 एवं 29 अगस्त), भगवतपुर (01 एवं 02 सितंबर), भैवरी (03 एवं 04 सितंबर) और महुआडीह (08 एवं 09 सितंबर) में शिविर आयोजित किए जाएंगे।
जनपद पंचायत कुसमी के अंतर्गत अमरपुर (04 एवं 05 अगस्त), चौनपुर बैरडीहखुर्द (07 एवं 08 अगस्त), भूलसीकला (11 एवं 12 अगस्त), जिरहूल (18 एवं 19 अगस्त), जिग्निया (21 एवं 22 अगस्त), गोपीनगर (25 एवं 26 अगस्त), गजाधरपुर (01 एवं 02 सितंबर), नटवरनगर (03 एवं 04 सितंबर) और कंजिया (08 एवं 09 सितंबर) में शिविर होंगे।
जनपद पंचायत बलरामपुर के अंतर्गत गिरवरगंज (04 एवं 05 अगस्त), खोभी (कपिलदेवपुर) (07 एवं 08 अगस्त), लिलौटी (11 एवं 12 अगस्त), लुर्गीकला (18 एवं 19 अगस्त), महेशपुर (21 एवं 22 अगस्त), पुटसूरा (25 एवं 26 अगस्त), सरगढ़ी (28 एवं 29 अगस्त), सुर्रा (01 एवं 02 सितंबर), मानिकपुर (03 एवं 04 सितंबर) और लुर्गीखुर्द (08 एवं 09 सितंबर) में शिविर होंगे।
जनपद पंचायत रामचन्द्रपुर के अंतर्गत बानापती (04 एवं 05 अगस्त), बेलकुर्ता (07 एवं 08 अगस्त), भाला (11 एवं 12 अगस्त), विशुनपुर (18 एवं 19 अगस्त), चेरा (21 एवं 22 अगस्त), धर्मी (25 एवं 26 अगस्त), केरवासिला (28 एवं 29 अगस्त), लोधा (01 एवं 02 सितंबर), मेघुली (03 एवं 04 सितंबर) और नगरा (08 एवं 09 सितंबर) में भी शिविर होंगे।
जनपद पंचायत वाड्रफनगर के अंतर्गत पनसारा (04 एवं 05 सितंबर), परसडीहा (07 एवं 08 अगस्त), प्रेमनगर (11 एवं 12 अगस्त), करमड़ीहा ब (18 एवं 19 अगस्त), मुरकौल (21 एवं 22 अगस्त), गोवर्धनपुर (25 एवं 26 अगस्त), सुलसुली (28 एवं 29 अगस्त), ढोढी (01 एवं 02 सितंबर), महेवा (03 एवं 04 सितंबर) और कोटराही (08 एवं 09 सितंबर) में पंजीयन शिविर आयोजित होंगे।
THIS READ NEWS-
प्रशासन का आह्वान
श्रम विभाग ने जिले के सभी श्रमिकों से अपील की है कि वे निर्धारित तिथि एवं स्थान पर आयोजित शिविर में अनिवार्य रूप से उपस्थित होकर अपना पंजीकरण करवाएं। पंजीकरण के लिए श्रमिकों को अपना आधार कार्ड, बैंक खाता विवरण, श्रमिक पहचान से संबंधित दस्तावेज और पासपोर्ट आकार के फोटो लेकर आना होगा।
इन शिविरों के माध्यम से जिले के हजारों श्रमिक लाभान्वित होंगे और उन्हें सामाजिक सुरक्षा योजनाओं का लाभ समय पर मिल सकेगा।
.jpg)
No comments