Breaking News

Aspiring development block Shankargarh created a new record, will receive gold medal on 02 August

  आकांक्षी विकासखंड शंकरगढ़ ने रचा नया कीर्तिमान, 02 अगस्त को मिलेगा गोल्ड मेडल





बलरामपुर जिले के शंकरगढ़ विकासखंड ने संपूर्णता अभियान में शत-प्रतिशत सफलता हासिल कर एक नया कीर्तिमान स्थापित किया है। इस उपलब्धि के लिए शंकरगढ़ को 2 अगस्त को भारत सरकार द्वारा गोल्ड मेडल से सम्मानित किया जाएगा।

जिला स्तरीय संपूर्णता सम्मान कार्यक्रम में कृषि और आदिम जाति कल्याण मंत्री श्री रामविचार नेताम ने कहा कि शंकरगढ़ विकासखंड आकांक्षी विकासखंड के रूप में उल्लेखनीय प्रगति कर रहा है। शिक्षा, स्वास्थ्य, बिजली, सड़क कनेक्टिविटी, संस्थागत प्रसव, पोषण और शिशु मृत्यु दर जैसे महत्वपूर्ण मानकों में उत्कृष्ट कार्य हुए हैं।

मंत्री श्री नेताम ने विशेष पिछड़ी जनजातियों जैसे पहाड़ी कोरवा और पंडो क्षेत्रों में शासन-प्रशासन के प्रयासों की सराहना की। उन्होंने बताया कि प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी की परिकल्पना के अनुरूप, आकांक्षी विकासखंडों में योजनाओं का प्रभावी क्रियान्वयन किया जा रहा है। पीएम जनमन योजना के तहत शिक्षा, स्वास्थ्य, सड़क एवं आवास निर्माण में तेजी आई है, साथ ही जैविक खेती को बढ़ावा दिया जा रहा है।

श्री नेताम ने कहा कि स्थानीय उत्पादों का उपयोग आत्मनिर्भरता की दिशा में बड़ा कदम है और प्राकृतिक खेती को अपनाना पर्यावरण संरक्षण के लिए आवश्यक है। कार्यक्रम में उत्कृष्ट कार्य करने वाले कर्मचारियों एवं फ्रंटलाइन वर्कर्स को सम्मानित किया गया। इस अवसर पर सामरी विधायक श्रीमती उद्धेश्वरी पैंकरा, जिला पंचायत अध्यक्ष श्रीमती हिरामुनी निकुंज, कलेक्टर श्री राजेन्द्र कटारा सहित बड़ी संख्या में लोग उपस्थित रहे।

No comments