Breaking News

Chhattisgarh State Level Employment Fair: Recruitment for 10 thousand posts, will be organized in the first week of September

"छत्तीसगढ़ राज्य स्तरीय रोजगार मेला: 10 हजार पदों पर भर्ती, सितंबर के प्रथम सप्ताह में होगा आयोजन"



छत्तीसगढ़ में रोजगार के अवसरों को बढ़ावा देने और बेरोजगार युवाओं को विभिन्न सेक्टरों में रोजगार उपलब्ध कराने के उद्देश्य से राज्य सरकार द्वारा राज्य स्तरीय रोजगार मेला का आयोजन किया जा रहा है। यह रोजगार मेला सितंबर 2025 के प्रथम सप्ताह में राजधानी रायपुर में आयोजित होगा। इस अवसर पर प्रदेश के विभिन्न जिलों के अभ्यर्थी और अनेक प्रतिष्ठित निजी कंपनियां एक ही मंच पर एकत्रित होंगी।


**10 हजार पदों पर भर्ती का अवसर**


राज्य स्तरीय रोजगार मेला में लगभग 10 हजार रिक्त पदों के लिए भर्ती की जाएगी। इन पदों पर नियुक्ति के लिए विभिन्न निजी क्षेत्र के तकनीकी और गैर तकनीकी उद्योगों की कंपनियां भाग लेंगी। रोजगार विभाग के अनुसार आईटी, कंप्यूटर, हॉस्पिटलिटी, फार्मेसी, सेल्स एवं मार्केटिंग, बैंकिंग, फाइनेंस एवं एकाउंटिंग, इंश्योरेंस, सर्विस सेक्टर सहित अनेक क्षेत्रों की प्रतिष्ठित कंपनियां इस मेले में शामिल होंगी।


**शैक्षणिक योग्यता**


रोजगार मेला में आवेदन करने के लिए विभिन्न शैक्षणिक योग्यताओं के उम्मीदवार पात्र होंगे। इनमें 8वीं, 10वीं, 12वीं, स्नातक, स्नातकोत्तर, आईटीआई, डिप्लोमा और इंजीनियरिंग जैसे विविध पाठ्यक्रमों से शिक्षित अभ्यर्थी शामिल हैं। यह पहल ऐसे उम्मीदवारों के लिए एक सुनहरा मौका है जो अपने कैरियर की शुरुआत करना चाहते हैं या अपने कार्यक्षेत्र में बदलाव चाहते हैं।


 **पंजीयन अनिवार्य**


रोजगार मेले में भाग लेने के इच्छुक सभी नियोजक और अभ्यर्थियों के लिए रोजगार विभाग की आधिकारिक वेबसाइट **e-rojgar.cg.gov.in** पर पंजीयन कराना अनिवार्य है। जिला रोजगार अधिकारी ने स्पष्ट किया है कि बिना पंजीयन के रोजगार मेले में प्रवेश संभव नहीं होगा। अतः अभ्यर्थियों को सलाह दी गई है कि वे समय रहते वेबसाइट पर जाकर अपना पंजीयन पूरा कर लें।


 **सरकार की पहल और लाभ**


राज्य स्तरीय रोजगार मेला न केवल युवाओं के लिए रोजगार के अवसर प्रदान करेगा, बल्कि कंपनियों को भी योग्य और प्रशिक्षित मानव संसाधन उपलब्ध कराने में सहायक सिद्ध होगा। इस पहल से राज्य में बेरोजगारी दर को कम करने और आर्थिक प्रगति को गति देने का लक्ष्य रखा गया है।


रोजगार मेला विभिन्न जिलों के युवाओं को एक ही मंच पर रोजगार प्राप्त करने का अवसर देगा। ग्रामीण और शहरी दोनों क्षेत्रों के युवाओं के लिए यह रोजगार मेला एक बड़ा अवसर साबित होगा, क्योंकि इसमें अलग-अलग क्षेत्रों की कंपनियां सीधी भर्ती प्रक्रिया के माध्यम से चयन करेंगी।


 **जिला प्रशासन की तैयारी**


बलरामपुर जिले के जिला रोजगार अधिकारी ने जानकारी दी कि जिले के युवाओं को रोजगार मेला में शामिल होने के लिए विशेष रूप से प्रेरित किया जा रहा है। इसके लिए जिला स्तर पर जागरूकता कार्यक्रम और मार्गदर्शन शिविर भी आयोजित किए जा रहे हैं। उम्मीदवारों को अपने शैक्षणिक प्रमाण पत्र, बायोडाटा, फोटो आदि दस्तावेज लेकर मेले में उपस्थित होने की सलाह दी गई है।




No comments